भाजपा-कांग्रेस आमने सामने…पुल नामकरण को लेकर भिड़े…

Please Share
भाजपा-कांग्रेस आमने सामने…पुल नामकरण को लेकर भिड़े… 2 Hello Uttarakhand News »

रुड़की: गंगनहर पर बनाया गया नवनिर्मित पुल के नामकरण को लेकर सियासत गरमा गयी है। एक और जहां बीजेपी ने पुल का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रकाश गंगा ब्रिज रखा है तो वही कांग्रेस ने इस नाम का विरोध करते हुए पुल को नया नाम दे दिया सरदार भगत सिंह क्रांति सेतु।

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने…पुल नामकरण को लेकर भिड़े… 3 Hello Uttarakhand News »

पुल के नामकरण को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गयी है। बीजेपी की और से पुल में लगाये गए बोर्ड और नाम से जुडी एलईडी लाइट को तोड़ते हुए कांग्रेसियों ने पुल पर सरदार भगत सिंह क्रांति सेतु नामक दूसरा बोर्ड लगवा दिया।

मामले की नाजुकता को समझते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस और कांग्रसी कार्यकर्ताओं के बीच में भी नोक-झोक हुई।

वहीं जब हैलो उत्तराखंड ने विधायक प्रदीप बत्रा से बात कि तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस हमेशा अच्छे कामों का क्षेय लेने की होड़ में लगी रहती है इसलिए पुल निर्माण के बाद कांग्रेसियों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि रूडकी विधायक ने पुल के नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ प्रकाश भी जोड़ा है जो उनके पिता के नाम से ताल्लुक रखता है।

You May Also Like

Leave a Reply