आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत पर्वतारोहीमाधवी शर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल को हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक भागीरथी-2 पर्वत शिखर को फतह करने के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे बालिकाओं में साहसिक और कठिन कार्यों को करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि दल वापस लौटते समय अपने साथ हिमालय क्षेत्र में अन्य ट्रैकर्स द्वारा छोड़े गए कूड़े कचरे को भी अपने साथ वापस लाएगा। जिससे हिमालय की पारिस्थितिकी को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि यह दल 18 दिन के अभियान पर निकला है। अभियान में माधवी के साथ हरियाणा की सविता मलिक और छत्तीसगढ़ की नैना धाकड़ शामिल हैं।