ब्रिक्स सम्मलेन – पीएम मोदी और जिनपिंग की हुई द्विपक्षीय वार्ता, तक़रीबन एक घंटे हुई बातचीत …

Please Share
ब्रिक्स सम्मलेन – पीएम मोदी और जिनपिंग की हुई द्विपक्षीय वार्ता, तक़रीबन एक घंटे हुई बातचीत … 2 Hello Uttarakhand News »ब्रिक्स सम्मलेन के आखरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच श्यामन में मुलाकात हुई, ये मुलाकात डोकलाम विवाद के बाद पहली है।पीएम मोदी और जिनपिंग में हुई बातचीत, चीन ने कहा- पंचशील समझौते पर चलेंगेदोनों देशों के नेताओं ने काफी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया और उनके बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान कहा कि भारत द्विपक्षीय बातचीत को लेकर काफी उत्साहित है। ब्रिक्स सम्मेलन की सफलता पर चीन को बधाई देना चाहता हूं।वहीं चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी से कहा कि चीन  भारत के साथ मिलकर पंचशील के सिद्धांत के तहत काम करने को तैयार है। भारत और चीन प्रमुख पड़ोसी, विकासशील और उभरते देश हैं।इससे पहले मंगलवार को चीन के श्यामन शहर में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। और ब्रिक्स श्यामन 2017 के घोषणापत्र में आतंकवाद का जिक्र भी किया गया है। इस घोषणापत्र में लश्कर-ए-तयैबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत कुल 10 आतंकी संगठनों का जिक्र है।

You May Also Like

Leave a Reply