बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं के लिए खुशखबरी, राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षा सचिव ने खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के दिए निर्देश, 20 नवंबर तक सभी जनपदों को विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं के लिए सरकार द्वारा खुशखबरी दी गई है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने करीब 2000 पदों पर 20 नवंबर तक सभी जनपदों को विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: गैरसैंण: ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप विकास के लिए अगले दस वर्षों में 25 हजार करोङ रूपए खर्च किये जाएंगे-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
जो प्रशिक्षित बेरोजगार युवा लंबे समय से प्राथमिक शिक्षक बनने की राह देख रहे थे व कई दिनों से आंदोलन भी कर रहे थे, उनकी मांग को देखते हुए स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: राज्यपाल ने ‘राज्य स्थापना दिवस’ की 20वीं वर्षगांठ पर पुलिस रैतिक परेड की ली सलामी

बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं के लिए खुशखबरी, राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षा सचिव ने खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के दिए निर्देश, 20 नवंबर तक सभी जनपदों को विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like