देहरादून: कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाये गए संगीन आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विपक्ष को बयान देने से पहले एतिहात बरतने की नसीहत दी है।
कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिल्ली वापस जाने के बाद बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा था कि नोटबंदी का फायदा केवल बीजेपी को ही हुआ जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर हुआ खर्च है और देश भर में बीजेपी द्वारा खरीदी जा रही जमीन और बनाये जा रहे बीजेपी कार्यलय भी इस बात का साबुत है।
कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी जो भी कार्य कर रही है वो चंदे से आये पैसों से कर रही है जो चेक के माध्यम से पार्टी को मिलते है, साथ ही बीजेपी कार्यालय का निर्माण कार्य का भुगतान भी चेक के माध्यम से किया जाता है।