आज दोपहर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं से मिलने बीजेपी कार्यलय पहुंचे। कार्यालय पहुंचते ही सभी कार्यकर्ताओं की समस्याएं एवमं सुझाव मुख्यमंत्री ने सुनें। जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से मुखातिब हुए।
मीडिया से बात करते हुए रावत ने कई सवालों के जवाब दिए। केदारनाथ में हेली की ब्लैक टिकटिंग को लेकर सीएम रावत ने कहां कि एसपी रुद्रप्रयाग से उन्होनें इस समस्या पर बात कर जांच के आदेश दे रखे हैं। किसी भी अनियमिताओं पर दोषी ऑपरेटरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपनी आबकारी नीति को सही बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहां कि शराब पर 2 प्रतिशत का सेस लगा कर सरकार उसे सड़क सुरक्षा औऱ महिला कल्याण में खर्च करेगी। शराब के पूर्ण प्रतिबंध को असफल बताते हुए उन्होने बिहार का उदहारण दिया। साथ ही विपक्ष द्वारा सरकार पर हो रही बयानबाजी को राजनैतिक बयानबाजी कहकर विपक्ष का जवाब दिया।
वहीं एनएच- 74 पर सीबीआई जांच अब तक शुरू न होने पर विपक्ष द्वारा सरकार की नीयत पर उठाए जा रहे सवाल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ कहा कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगा रहा है, अगर हमारी सरकार सीबीआई जांच नहीं चाहती तो सीबीआई को रेफर ही न करती ।