बीआरडी मामलाः डॉ कफील गिरफ्तार, कई आरोपी अभी भी फरार

Please Share

बीआरडी मामलाः डॉ कफील गिरफ्तार, कई आरोपी अभी भी फरार 2 Hello Uttarakhand News »

गोरखपुररू बीआरडी अस्पताल में 30 बच्चों की मौत समेत 60 से भी ज्यादा मौतों पर यूपी पुलिस सख्त हो गई है। आज एसटीएफ की टीम ने लापरवाही के मामले में डॉ कफील खान को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीरआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों बच्चों की मौत के बाद एक के बाद एक तमाम डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। पहले बीआरडी अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्र और उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया था। और अब एसटीएफ की टीम ने लापरवाही के मामले में डॉ कफीफ खान को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि गोरखपुर हादसे में इसमें एनेस्थिसिया के हेड डॉ सतीथ कुमारए एईएस विभाग के हेड डॉ कफील खानए पुष्पा सेल्स के मनीष भंडारीए चीफ फार्मासिस्ट गजेंद्र जयसवालए अकाउंट डिपार्टमेंट का क्लर्क उदय प्रताप सिंहए संजय कुमार, सुधीर कुमार के खिलाफ धारा 120.बी 308 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 24 अगस्त को दर्ज हुई थी एफआईआर इन तमाम आरोपियों के खिलाफ गोरखपुर की पुलिस ने गोरखपुर कोर्ट में अपील दायर की थीए जिसके बाद कोर्ट ने इन सबके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। लेकिन ये सभी अभी फरार हैं।

ज्ञात हो कि मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्र और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को एसटीएफ पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया थाए जिन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया थाए जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

You May Also Like

Leave a Reply