देहरादूनः लगातार बिजली कटौती की शिकायतों के बाद यूपीसीएल ने इससे निपटने का तरीका निकाल लिया है। जिसमें यदि किसी अधिकारी की गलती पाई गई तो उस अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
यूपीसीएल एमडी वीके.मिश्रा ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रतिदिन बिजली कटौती पर मॉनिटरिंग की जा रही है। उनका कहना है कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही से बिजली कटौती की बात सामने आई तो उन पर कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य इस मामले में एक ऐसा पहला राज्य बन गया है। जहां बिजली कटौती होने पर यदि लापरवाही सामने आई तो अधिकारियों पर शिकंजा कसा जायेगा। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या इस प्रक्रिया से राजधानी देहरादून बाशिंदों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिल पाएगी है या नहीं?