टिहरीः लम्बगांव बाजार में कल देर रात एक बाइक को आग के हवाले करने पर और पुलिस की लापरवाही में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बाजार बंद रखा।
सीओ टिहरी ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि आग क्यों और किसने लगाई अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।
वहीं स्थानीय लोगों ने आज एक तरफ पूरा बाजार बंद का आवह्न किया, वहीं दूसरी तरफ लम्बगांव, उत्तरकाशी, ऋषिकेश मार्ग पर जाम लगाए रखा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लम्बगांव में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। और पुलिस अभी तक ना ही उन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है जिन्होंने घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि लंबगांव में आए दिन अप्रिय घटनाएँ घटती ही जा रही हैं, अभी दो दिन पहले ही बाजार में किराए पर रह रही छात्रा के कमरे में एक अज्ञात युवक ने शुक्रवार रात कैरोसिन का तेल छिड़ककर आग लगा दी थी। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग को काबू किया। हालाँकि छात्र को सुरक्षित बचा लिया गया।