आज भोपाल से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में बीजेपी सांसद भागीरथ प्रसाद ने मनपसंद सीट न मिलने पर जमकर हंगामा किया और स्टॉफ को खूब खरी खोटी सुनाई। जिसके कारण फ्लाइट में सवार यात्रियों को 15 मिनिट देरी से रवाना होना पड़ा।
दरअसल सांसद को बिजनेस क्लॉस की सीट नहीं मिल रही थी, जिसके कारण वो नाराज हो गए थे। सूत्रों के अनुसार वहीँ जो सीट उनके लिए बुक की गई थी, वो मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बगल में थी और सांसद अजय सिंह के साथ बैठना नहीं चाहते थे। वहीँ उनकी नाराजगी को देखते हुए एयर इंडिया ने इकोनॉमी सीट को बिजनेस क्लास में बदला, तब जाकर सांसद का गुस्सा शांत हुआ।
इस हंगामें की वजह यह भी बताई जा रही है कि भागीरथ प्रसाद कभी कांग्रेस का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन 2014 चुनाव में कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद वो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।