मसूरी केम्पटी मार्ग फायर सर्विस के पास एक युवक 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पुलिस और आई.टी.बी.पी. को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस और आई.टी.बी.पी. मौके पर पहुंची और करीब 3:30 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को खाई से बहार निकला गया।
मसूरी एसएचओ ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का मोबाइल रोड से बहार खाई की ओर जा गिरा। युवक जब मोबाइल उठाने के लिए खाई की ओर गया तो युवक का पैर फिसलने की वजह से युवक 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसको 108 की मदद से प्रथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुँचाया गया। युवक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो कि एल.बी.एस में कार्यरत है।