फारूख के विवादित बोल पर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट लिखा, पीओके पाकिस्तान और कश्मीर भारत का हिस्सा

Please Share

फारूख के विवादित बोल पर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट लिखा, पीओके पाकिस्तान और कश्मीर भारत का हिस्सा 2 Hello Uttarakhand News »

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने फारूख अब्दुल्ला के पीओके को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए एक ट्वीट लिखा है। इस ट्वीट में उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के बयान को सही करार दिया और लिखा कि कश्मीर की समस्या के समाधान का एक यही सही तरीका है। ऋषि कपूर ने कहा कि वह मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते हैं।

शनिवार को को दिये हुए बयान में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा था क पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता। फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि एक स्वतंत्र कश्मीर की बात “गलत” थी क्योंकि घाटी भूमिगत है और तीन परमाणु शक्तियों – चीन, पाकिस्तान और भारत से घिरा हुआ है।

अब्दुल्ला ने यह दावा भी किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का है और यह चीज नहीं बदलेगी, चाहे भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ कितने ही युद्ध क्यों ना लड़ लें।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने एक स्वतंत्र कश्मीर के विचार को खारिज करते हुए कहा था कि यह हकीकत पर आधारित नहीं है। श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, मैं न सिर्फ भारत के लोगों को, बल्कि दुनिया से भी सीधे शब्दों में कहता हूं कि जम्मू कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के साथ है वह पाकिस्तान का है और जो हिस्सा भारत के साथ है, वह भारत का है। यह नहीं बदलेगा।

स्वायत्तता की मांग पर फारूख बोले, आंतरिक स्वायत्तता हमारा अधिकार है और केंद्र सरकार को इसे हमें लौटाना चाहिए। तभी घाटी में शांति लौटेगी। दोनों हिस्सों के लोगों को स्वायत्तता का अधिकार दिया जाना चाहिए। फारूख के इस बयान पर राज्य मंत्री पीएमओ जितेंद्र सिंह ने कहा था कि फारूख जब 40 साल पहले सीएम बने थे, तो उन्होंने स्वायत्तता की मांग छोड़ दी थी। सत्ता से बाहर आते ही वे अक्सर ऐसे देशद्रोही बयान देते रहे हैं। जनता समझ चुकी है कि इनका दर्द क्या है। राज्यमंत्री ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के नौजवान उनसे ज्यादा समझदार हैं।

फारूख अब्दुल्ला के इसी बयान पर ऋषि कपूर ने तंज मारते हुए कल ट्वीट कर लिखा कि, फारूख अब्दुल्ला जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर। जम्मू कश्मीर हमारा है और पीओके उनका है। यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या को सुलझा सकते हैं।

मैं 65 साल का हो गया हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देखें, बस करवा दीजिए सर, जय माता दी।

You May Also Like

Leave a Reply