फर्जी बाबाओं के नाम सार्वजनिक…जानें लिस्ट में हैं किन-किनके नाम…

Please Share

साधू-संतो के संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है।

इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी बैठक में इन बाबाओं की सूचि को सार्वजनिक किया गया हैं।

इस लिस्ट में कुल 14 नाम शामिल हैं। ये नाम है -आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि। अखाड़ा परिषद ने इन सभी काे फर्जी घोषित कर दिया हैं।

फर्जी बाबाओं के नाम सार्वजनिक…जानें लिस्ट में हैं किन-किनके नाम… 2 Hello Uttarakhand News »

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं।

You May Also Like

Leave a Reply