फर्जी बाबाओं की सूची में शामिल एक बाबा ने अखाड़ा परिषद अध्‍यक्ष को भेजा नोटिस

Please Share
फर्जी बाबाओं की सूची में शामिल एक बाबा ने अखाड़ा परिषद अध्‍यक्ष को भेजा नोटिस 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून: साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्‍था अखाड़ा परिषद द्वारा 14 बाबाओं की सूची सार्वजनिक हाे चूकी है। और अखाड़ा परिषद मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को फर्जी बाबाओं की सूची सौंपेगा। सूची में शामिल एक बाबा ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को नोटिस भेजा है।

अखाड़ा परिषद ने इलाहाबाद की जिस सिद्धेश्‍वरी गुप्‍त महापीठ के महंत कुश मुनि को इतवार को फर्जी बाबा घोषित किया था, आज उन्‍होंने परिषद के अध्‍यक्ष नरेंद्र गिरी को कानूनी नोटिस भेजा है। कुश मुनि की वकील ज्‍योति गिरी ने नरेंद्र गिरी को लिखा है कि, आपने निराधार तथ्‍यों के आधार पर मेरे मुवक्किल आचार्य कुश मुनि को फर्जी बाबाओं की सूची में रखा है।  यदि आप उनका नाम उस सूची से नहीं हटाते हैं तो आपके ऊपर क्‍यों न मानहानि‍ का मुकदमा किया जाए?

इस बाबत जब हैलो उत्तराखंड ने महंत नरेन्द्र गिरी से बात की तो उन्होंने कहा कि जिसे नोटिस भेजना है वो भेजे, लेकिन अखाड़ा परिषद अब कदम पीछे खींचने वाला नहीं है। उनके मुताबिक एक महीने बाद फर्जी बाबाओं की दूसरी सूची आएगी। और आने वाले कुछ सालों में पूरे देश के फर्जी बाबाओें का पर्दाफाश किया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply