मोदी के अच्छे दिन का वादा और उत्तराखंड बीजेपी का चुनाव के दौरान मंहगाई कम करने की घोषणा दोनों ही अब हवा हवाई लग रही हैं। दरअसल विद्युत नियामक आयोग द्वारा पहले लगभग पांच फीसदी बिजली की दरों को बढ़ाया गया था। जो आज से लागू हो गई हैं।
इसके बाद अब सरकार द्वारा फिर से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसे यूपीसीएल के एमडी रॉयल्टी औऱ सेस का नाम दे रहे हैं। लेकिन इसका सीधा बोझ आम जनता की जेब पर पढ़ रहा है। जिससे चुनाव से पहले बीजेपी के महंगाई कम करने के वादे आज सिर्फ नारे लग रहे हैं।