पेट्रोल चोरी गिरोह – मास्टरमाइंड गिरफ्तार…प्रतिलीटर ५० ml होता था चोरी

Please Share

पेट्रोल चोरी गिरोह – मास्टरमाइंड गिरफ्तार…प्रतिलीटर ५० ml होता था चोरी 2 Hello Uttarakhand News »

पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल चोरी का शक हर किसी के ज़हन में एक बार तो आता ही है यूपी में पिछले महीने हुए खुलासे से ये साबित भी हो गया था कि ये शक कोई वहम नही बल्कि सच्चाई है। अप्रैल में यूपी पुलिस ने छापामारी करते हुए कई पेट्रोल पंपों से पेट्रोल चोरी के लिए इस्तेमाल होने वाली चिप भी बरामद कि थी लेकिन पुलिस के हाथ से गिरोह का मास्टरमाइंड निकल गया था पुलिस ने अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कर्नाटक के हुबली से मास्टरमाइंड प्रकाश नुलकर को गिरफ्तार किया गया है। वह देशभर में इस चिप की सप्लाई करता था। इस चिप के जरिए 1 लीटर से 50 ML पेट्रोल चुरा लिया जाता था और ग्राहक को पता भी नहीं चलता था। आरोपी पिछले 2-3 महीनों से फरार चल रहा था, जिसे अब ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ठाणे पुलिस ने इस रैकट को उजागर करने के लिए उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस के विशेष टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम किया है। ठाणे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता लगा कि करीब एक हजार से भी ज्यादा पेट्रोल पंप पर यह चिप लगाई गई है। इस गैंग ने यूपी,महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इस प्रकार का गोरखधंधा फैला रखा है इसकी जद में उत्तराखंड और देहरादून भी हो सकते है, इसी के चलते देहरादून एस०एस०पी० से जब हैलो उत्तराखंड ने बात कि तो एस०एस०पी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से जैसे ही कोई सूचना मिलेगी वैसे ही देहरादून में भी छापेमारी कि जाएगी

पेट्रोल में धांधली करने के लिए 2 से 3 लोग काम पर होते थे। एक पेट्रोल डालता था तो दूसरा व्यक्ति पैसों का बैग लेकर साथ में खड़ा रहता था। बैग वाले व्यक्ति के पास एक रिमोट होता था। चिप को पेट्रोल डालने वाले नोज़ल के नीचे लगाया जाता है। जैसे ही गाड़ी में पेट्रोल डलता है उस समय अपने हिसाब से बैग वाला व्यक्ति रिमोट का बटन दबा देता है। इससे गाड़ी में पेट्रोल डलना तो बंद हो जाता है लेकिन मशीन ग्राहक की मांग के अनुसार पेट्रोल और पैसे दिखाती रहती है।

You May Also Like

Leave a Reply