कुछ दिनों पहले थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र में विष्णु नौटियाल के घर में कुछ हथियार बन्द लोग लूटपाट करने आये थे। जिनकी बीते रात पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गई है।
बता दें कि कुछ लोग रात्रि मे 12.00बजे विष्णु नौटियाल के घर मे हथियार लेकर घुसे थे जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी निवेदिता कुमार कई टीमों को मैदान मे उतारा गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी के नेतृत्व मे टीमें बनाई गई,जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
जिसके बाद बीते रोज रात्रि मे पुलिस टीम द्वारा बद्रीपुर मे चन्द्रबनी इन्क्लेव के पास डकैती की योजना बनाते हुये 6 अभियुक्तों पर पुलिस टीम द्वारा दविश दी गयी, जिनमे से 3 अभियुक्तों को हथियारों के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया और 3 अभियुक्त मौके से भागने मे सफल रहे। पकड़े गये तीनों आरोपियों से पूछताछ में यह मालूम चला कि इन्द्रप्रस्थ कालोनी स्थित विष्णु नौटियाल के घर डकैती डालने डालने के लिए हथियारों के साथ घूसने वाले यही लोग थे।
पकड़े गए आरोपियों से हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें……..
छोटू तिवारी के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस, राहुल कुमार के कब्जे से एक चाकू
और
मंतोष के कब्जे से एक चाकू साथ ही घटना के दिन घर से लाया गया सीसीटीवी कैमरा।