देहरादूनः हाल ही में राजधानी देहरादून के थाना प्रेमनगर में पुलिसकर्मी पर थप्पड़ मारने वाली तथाकथित महिला जज को इलाहबाद हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है और महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने को कह दिया है।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि हाईकोर्ट की इजाजत के बाद दून पुलिस ने महिला पर 332, 353, 504, 506 धाराओं में महिला जज के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही थाना प्रेमनगर में बेटे की पैरवी करने आई एक महिला ने खुद को उन्नाव जिले की एडीजे जया पाठक बताते हुए थाने में पहले खूब हंगामा किया और फिर वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ भी जड़ दिए थे। जिसके बाद दून पुलिस ने इलाहबाद कोर्ट को महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए अर्जी भेजी थी। जिस पर इलाहबाद कोर्ट ने भी महिला के खिलाफ कार्यवाही करने की इजाजत दे दी है और महिला एडीजे को निलंबित कर दिया है।