पीएम मोदी ने जन्मदिन पर लिया मां का आशीर्वाद…राष्ट्र को दी सरदार सरोवर बांध की सौगात…

Please Share
पीएम मोदी ने जन्मदिन पर लिया मां का आशीर्वाद…राष्ट्र को दी सरदार सरोवर बांध की सौगात… 2 Hello Uttarakhand News »

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सबसे पहले अपनी माँ हीरा बा से उनका आशीर्वाद लिया। 1950 में वडनगर गुजरात के बेहद साधारण परिवार में जन्‍मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 67 बरस के हो गए। एक चाय बेचने वाले कभी देश का पीएम भी बनेगा ये किसी ने सोचा नहीं था।

अपने जन्म दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई दशकों से विवादों में घिरे सरदार सरोवर नर्मदा बांध प​रियोजना का उद्घाटन किया। सबसे पहले नर्मदा जिले के केव​​ड़िया ​स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना पर नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वह इस परियोजना का लोकार्पण हुआ। केवड़िया में मौसम खराब होने के चलते पीएम के चॉपर की लैंडिंग दाभोई में कराई गई।

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर लिया मां का आशीर्वाद…राष्ट्र को दी सरदार सरोवर बांध की सौगात… 3 Hello Uttarakhand News »

वहां से वह सड़क मार्ग से केवड़िया के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी सरदार सरोवर परियोजना के 30 दरवाजे खोलकर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी की इस रैली को राजनी​तिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर लिया मां का आशीर्वाद…राष्ट्र को दी सरदार सरोवर बांध की सौगात… 4 Hello Uttarakhand News »

इस बांध प​रियोजना और इस पर बनी बिजली परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा।

You May Also Like

Leave a Reply