पीएनजी महाविद्यालय के चार छात्रों ने की आत्मदाह की कोशिश

Please Share

रामनगर: पीएनजी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर चार छात्रों ने आत्मदाह का प्रयास किया। जिसके बाद हगांमा बढ़ता देख प्रशासन ने महाविद्यालय को अनिश्चित्काल के लिए बंद कर दिया गया।

वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए एसएसपी नैनीताल जन मे जय खंडूरी ने बताया कि सभी छात्रों पर धारा 151 लगा कर उनका चालान किया गया है।

रामनगर एसएचओ विक्रम राथौड़ ने बताया कि चारों युवक (सुमित लोहनी, एनएसयूआई, कमल, चंदन बोहरा, नदीम अख्तर, एबीवीपी) महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कल से प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन इसी बीच चारों छात्र आत्महत्या करने को उतालू हो गए और देखते ही देखते तीन छात्र छत से कूद कर अपनी जान देने को तैयार हो गए और एक छात्र ने खुद पर तेल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश की।

हालांकि मौके पर ही जाकर पुलिस ने चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और कॉलेज प्रशासन ने भी मामले को गर्म होता देख कॉलेज को अनिश्चित कालीन समय के लिए बंद कर दिया। विक्रम राठौर ने बताया कि अब चारों छात्रों को एसडीएम कोर्ट ले जाया जायेगा।

You May Also Like

Leave a Reply