सुनीता राजपूत
चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद जहां कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस के आंसू नही थमे तो वहीं कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने जीत को ईद की तरह मानाया।
मैच से पहले भारत के जो क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर आक्रामक नजर आ रहे थे, वो अब तंज झेल रहे हैं।
ऐसी ही एक तकरार भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख के बीच नजर आई।
मीरवाइज ने पाकिस्तान की जीत पर ट्वीट किया, सब तरफ पटाखों की आवाज आ रही है. ऐसा लग रहा है कि ईद जल्दी आ गई हो, बेहतर खेलने वाली टीम का दिन रहा, पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई।
जिसका जबाब देते हुए गौतम गंभीर ने लिखा- मीरवाइज आपके लिए एक सुझाव है, आप बॉर्डर पार करके उस पार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे और ईद का जश्न मिलेगा। मैं आपकी पैकिंग में मदद कर सकता हूं।
किनते शर्म की बात हैं कि देश में कुछ ऐसे विभीषण है, जो रहते और खाते तो जरूर भारत में हैं, परतुं जब बात हो हार और जीत की, तो पाकिस्तान की जीत का जश्न ऐसे मनाते हैं मानो उनके लिए वो जीत किसी त्यौहार से कम नही है। जबकि हार और जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं।