पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार भारतीय सीमा पर वह कई बार नाकाम हमले कर चुका है। वहीं आज मंगलवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कशमीर के नौशेरा सैक्टर में ने एक बार फिर मोर्टार दागे। जिसके चलते सीमा तट से सटे 9 स्कूलों के 200 बच्चे और स्कूल स्टाफ करीब 10 घंटे तक फंसे रहे। हालांकि सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ को इस मुसीबत से बचा लिया गया है। लेकिन इस दौरान एक भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया।
आपको बता दें कि जब बच्चे स्कूल की कक्षाओं में पढ़ रहे थे तभी पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए और फायरिंग की गई। जिससे बच्चे स्कूल में ही कैद हो गए। इन 200 बच्चों के साथ-साथ 25 स्कूल स्टाफ भी मौजूद था। सभी को स्कूल से निकालने के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।