पाकिस्तान प्रधानमंत्री की दौड़ में 6 कैंडिडेटों में कड़ी टक्कर के बाद आज पाकिस्तान को अपना 18वां प्रधानमंत्री मिल चुका है।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में दोषी ठहराने के बाद अपने पद से स्तीफा देना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए 6 दावेदारीयां हुईं। जिनमें अब्बासी प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे रहे। नया पीएम चुनने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वोटिंग की गई। वोटिंग में शाहिद खाकान अब्बासी ने विश्वासमत हासिल कर लिया है। उनको 221 वोट पड़े जबकि शेख रशीद अहमद को 33, नावेद कमर को 47 और साहिबजादा तारिकुल्ला को 4 वोट मिले।
विश्वासमत हासिल करने के बाद अब्बासी पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगें। खाकान कल पाकिस्तान के 18वें पीएम पद के तौर पर शपथ लेगें।