नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देश के पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। जिन राज्यों के गवर्नरों को बदला गया है, उनमें मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार शामिल हैं।
मेघालय के नए गवर्नर गंगा प्रसाद होंगे। जबकि जगदीश मुखी को असम, ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश, बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु और सत्यपाल मलिक को बिहार का गवर्नर बनाया गया है।जबकि एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र कुमार जोशी को अंडमान निकोबार का उप राज्यपाल नियुक्त किया है।
नए राज्यपालों की एक झलक…….
बनवारीलाल पुरोहित:साल 1977 से राजनीति में सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। 1978 में उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर से पहला विधानसभा चुनाव जीता और 1980 में दक्षिणी नागपुर से एक बार फिर विधानसभा पहुंचे। फिर 1982 में राज्य में मंत्री भी बने। पुरोहित 1984 और 1989 में नागपुर कंपटी से लोकसभा चुनाव जीते और 1996 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीता।
गंगा प्रसाद:गंगा प्रसाद साल 1994 में पहली बार बिहार विधान परिषद के लिए चुने गए। 18 साल तक एमएलसी बने रहे। इससे पहले पांच साल तक प्रसाद विपक्ष में भी रह चुके हैं।
देवेंद्र कुमार जोशी:31 अगस्त 2012 से 26 फरवरी 2014 तक नेवी स्टाफ के प्रमुख रहे। चार जुलाई, 1954 को जन्मेंदेवेंद्र कुमार जोशी की स्कूली शिक्षा नैनीताल और अल्मोड़ा में हुई।
जगदीश मुखी:जगदीश मुखी का जन्म एक दिसंबर, 1942 को पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में हुआ। उन्होंने राजस्थान के राज श्री कॉलेज से स्नातक किया और 1967 में दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से एम कॉम किया। जिसके बाद 1975 से वे सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे है।
ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा:ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का जन्म बीस जुलाई, 1939 को हुआ था। ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा 1995 को भारतीय सेना से ब्रिगेडियर के रूप में रिटायर्ड हुए जो एनएसजी कमांडो भी रह चुके हैं।