नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा कल भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आ रहे है। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. आरज़ू देउबा भी आ रहीं हैं। देउबा की इस यात्रा के दौरान भारत नेपाल संबंधों को अधिक मजबूत बनाने, पंचेश्वर बांध और द्विपक्षीय सहयोग के अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव में भी चर्चा होने की संभावनाएं हैं।
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देउबा की यह पहली भारत यात्रा हैं। देउबा के आने के बाद उनका 24 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। देउबा हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शिरकत करेंगे।