इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पनामा केस में नवाज शरीफ को दोषी पाया है। पांच जजों की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ इस मामले में मुकदमा चलाया जाना चाहिए साथ ही कोर्ट ने नवाज को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया है। इस फैसले के बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और केंद्रीय मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया गया है।
इस इस्तीफे के बाद पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ सकता है और सेना एक बार फिर मजबूत स्थिति में वापस आ सकती है।
नवाज शरीफ से सीधे जुड़े मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संयुक्त जांच दल (जेआइटी) गठित करी गयी थी। जेआइटी ने 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
दरअसल इस मामले में नवाज शरीफ समेत उनके परिजनों पर काला धन छुपाने, भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के आरोप हैं।