पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी कहा- देश को इनोवेशन की जरूरत

Please Share
पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी कहा- देश को इनोवेशन की जरूरत 1 Hello Uttarakhand News »

उत्‍तराखंड में आज बाबा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने हरिद्वार पहुंचकर बाबा रामदेव के पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।

यहां पीएम को राष्ट्र ऋषि सम्मान भी दिया गया। पीएम ने यहां लोगों को संबोधित करते इनोवेशन की जरूरत पर बल दिया। साथ ही इस दौरान बाबा रामदेव की तरीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं ये रामदेव जी ने ही मुझे बताया है। बाबा रामदेव की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे खुद से ज़्यादा आपके आशीर्वाद की ताक़त पर भरोसा है

पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी कहा- देश को इनोवेशन की जरूरत 2 Hello Uttarakhand News »

आपका आशीर्वाद ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। यहां पर परिवार के सदस्‍य की हैसियत के तौर पर आने का सौभाग्य मिला है। उन्‍होंने कहा कि जब आपको सम्मान मिलता है तो आपसे उम्मीदें भी होती हैं। ये सेंटर 200 करोड़ की लागत में बना है।

यहां मोदी ने पूरे सेंटर का जायजा लिया है। आयोर्वेदिक दवाओं के लिए ये प्रयोगशाला बनाई गई है। बता दे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का ये दूसरा उत्तराखंड दौरा है। इससे पहले वे उत्तराखंड सरकार के शपथ समारोह में आए

You May Also Like

Leave a Reply