पिथौरागढ़ः भारत नेपाल की सीमा पर बनने जा रहे पंचेश्वर बांध को लेकर लोगों का विरोध बढ़ने लगा है जिसपर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भी अपना समर्थन दिया है।
क्षेत्र में पंचेश्वर बांध को लेकर महाकली संस्था इसका tपुरजोर विरोध कर रही है और इस बाबत लोगों को इससे होने वाले परिणामों से जाग्रत कर रही है। संस्था संयोजक शंकर खड़ायत का कहना है कि बांध निर्माण विकास नहीं विनास का शमशान है। उससे विकास नहीं होगा बल्कि जो लोग अपने छुट-मुट व्यवसायों में लगे हुए भी हैं वो उनसे भी हाथ धो बैठेंगें।
वहीं लगातार हो रहे विरोध के बाद उत्तराखंड राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सरकारें एक पूरी सभ्यता को डुबाने को आतुर हैं। उनका कहना है कि लगातार लोग इसका विरोध कर रहे हैं और हर कोई अपने भविष्य को लेकर आंशकित है। उनका कहना है कि सरकारों को आर्थिक हितों को दर किनार करते हुए एक डूब रही सभ्यता और संस्कृति को बचाने की जरूरत है।