नासा ने तलाशा धरती जैसा ग्रह

Please Share

नासा ने तलाशा धरती जैसा ग्रह 2 Hello Uttarakhand News »

नासा के वैज्ञानिकों को धरती का दूसरा वर्जन तलाशने में सफलता मिली है। नासा के केप्लर मिशन ने 20 ऐसे ग्रहों की पहचान की है जिनकी परिस्थितियां धरती जैसी हैं।

इस पर वैज्ञानिकों ने सम्भावना जताई है कि इन पर या तो किसी तरह का जीवन है या वहां जीवित रहा जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ग्रह पर 395 दिन का साल होता है। साथ ही ये धरती के आकार का 97 प्रतिशत है। हालांकि ये ग्रह थोड़ा सा ठंडा है, जिसके चलते इस ग्रह के गरम हिस्से हमारे यहां के ठंडे प्रदेशों जैसे हैं।

नासा के केप्लर मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अंतर से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। अगर किसी जगह जीवन की तलाश में अंतरिक्ष यान भेजना हो तो ये ग्रह इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।

You May Also Like

Leave a Reply