उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए द्वारा वेंकैया नायडू के नाम का ऐलान करने के बाद आज मंगलवार वेंकैया नायडू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।
उनके इस्तीफे के बाद खाली हुआ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, का आतिरिक्त भार स्मृति ईरानी को दिया गया है।नायडू के पास इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार भी था जिसका अतिरिक्त प्रभार नरेंद्र तोमर को दिया गया है।
वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण के अतिरिक्त भार की बधाई भी दी है
स्मृति वर्तमान में केंद्रीय कपड़ा मंत्री हैं, वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के पास ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय की जिम्मेदारी है।
नायडू की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के साथ ही केंद्र सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है क्योंकि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कई ऐसे नेता शामिल है जिनके पास कई आतिरिक्त पदभार है। रक्षा और पर्यावरण मंत्रालय में भी कोई पूर्णकालिक मंत्री नहीं है।