नशीली दवाओं के कारोबारी का हुआ भांडाफोड

Please Share
नशीली दवाओं के कारोबारी का हुआ भांडाफोड 2 Hello Uttarakhand News »

 

 देहरादून नशीली दवाईयों की तस्करी में 02 व्यक्ति गिरफ्तार व भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद

बीते रोज ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थों एवं शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान निहारिका भट्ट, प्रभारी कोतवाली सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आईडीपीएल चैकी से लवली स्टोर की तरफ 150 मीटर आगे सामने से आ रहे स्कूटर नम्बर यूए073170 को रोककर उसमें सवार व्यक्तियो को चैक किया गया, तो दोनो घबरा गये। जिनकी तलाशी लेने पर स्कूटर के पायदान व पीछे बैठे व्यक्ति के पास रखे प्लास्टिक के कट्टो की तलाशी लेने पर कुछ नशीली दवाईयां, इन्जेक्शन आदि व कुछ नशीली दवाईयों को बेचकर कमाये रूपये 4,50,000 / – बरामद हुई ।

नशीली दवाओं के कारोबारी का हुआ भांडाफोड 3 Hello Uttarakhand News »

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि  आजकल मेडिकल स्टोर में नवयुवक नशा करने के लिये सस्ते दवाईयां व इन्जेक्शन मांगते हैं , सभी दवाईयों को मिलाकर नशे की डोज बनाकर उसे लेते हैं व नशे का इन्जैक्सन का प्रयोग करते हैं ।

नशीली दवाईयों की मांग बढ़ने के कारण यह लोग नशीली दवाईयों को हरियाणा, राजस्थान , दिल्ली , उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के रूड़की हरिद्वार व ऋषिकेश में मेडिकल स्टोर व कई जगह स्कूली छात्रों को सप्लाई करते हैं। इन्ही नशीले पदार्थों को बेचकर हमारे पास 4,50,000रूपये इकठठा हुये थे ।

अधिकतर एक्सपायर नशीले दवाईयों को भी मेडिकल स्टोर में बेचा करते थे। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ऋषिकेश पर एन0डी0पी0एस0 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

हैलो उत्तराखण्ड ने जब इस मुद्दे पर सर्विलॉन्स टीम में कमल जोशी की प्रतिक्रिया ली तो उन्होने बताया कि दो आरोपी हमारी गिरफत में है और उनसे अब पूछताछ चल रही है, इसमें संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply