रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग के फाटा स्थित रेल गांव में नदी क्रॉस करने के लिए लगे ट्राली को पार करते हुए लड़की नदी में समा गयी। पानी में उफान इतना था की लड़की को कोई भी बचा नही पाया।
रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश चौहान ने हैलो उत्तराखंड को बताया की 3 लडकिया नदी क्रॉस करने के लिए ट्रोली पर गयी थी जिस दौरान एक लड़की को चक्कर आ गये और सर चकराने की वजह से लड़की नदी में गिर गयी। और पानी के तेज बहाव में लड़की बह गयी।
मौके पर मौजूद एसडीएम गोपाल चौहान ने हैलो उत्तराखंड को बताया की लड़की सिलाई सिखने के लिए फाटा जा रही थी उसी दौरान रस्ते में पड़ने वाली नदी पर बने ट्राली में बेठने से पहले ही रेशमा नामक लड़की को चक्कर आ गये और वो नदी में गिर गयी। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से अब तक लड़की का शव बरामद नही हुआ है।
आपको बता दे की आपदा में पुल बह जाने के बाद से नदी को पार करने के लिए वहा ट्राली लगाई गयी थी।