छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ ने अपने हाथ बढ़ाये हैं। बाबा रामदेव की तरफ से पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बुधवार को ये घोषणा की है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं पतंजलि शहीदों के बच्चों की पढ़ाई में भी मदद करेगा।
मालूम हो कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में माओवादियों के हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के 24 जवान मारे गए थे और छह अन्य भी घायल हुए थे ।