कल देर रात दो समुदायों के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। जिसका बीच बचाव पुलिस को करना पड़ा और इस दौरान तीन बार पुलिस को मामला शांत करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।
दरअसल नेहरू कॉलोनी के युवक को पहले तो बजंरग दल के नेताओं ने खूब पीटा और फिर उसे फिर आराघर चौकी में लाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं जब इस बात की खबर युवक के परिजनों को पड़ी तो वो भी चौकी में आ धमके। उधर दोनों ही दलों में गर्मागर्मी बढ़ गई। पुलिस के बीच बचाव में दोनों दलों में तीखी नोक-झोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई पर बात बन आई। लेकिन पुलिस ने काफी देर बाद दोनों दलों को समझाया और मामला शांत कराया।
आराघर पुलिस चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह रावत ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए बताया कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि युवक ने बताया कि उन्होंने चोरी-छुप्पे शादी कर ली थी। मामला सांमप्रदायिक समुदायों का होने के चलते काफी बढ़ गया जिस कारण पुलिस को तीन बार लाठीचार्ज कर समुदायों को खदेड़ा गया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दी है और युवक और युवती को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।