देहरादून – एयर इंडिया ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच सफर करने वालों के लिए सीधी हवाई सेवा आज से शुरू कर दी है। लखनऊ-देहरादून हवाई रूट पर सेवाएं शुरू होने से दोनों राज्यों की राजधानी के हवाई यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
देहरादून एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि एयर इंडिया ने देहरादून से लखनऊ जाने वाले 72 सीटर विमान की शुरूवात की है जो लखनऊ से देहरादून के लिए सुबह 8 बजे रवाना होगी और देहरादून से लखनऊ के लिए सुबह 10 बजे चलेगी साथ ही विनोद शर्मा ने बताया कि देहरादून टू लखनऊ डायरेक्ट फ्लाइट का लोगो को लंबे समय से इंतजार था, एयर इंडिया की इस शुरुआत से लोग काफी खुश है।
एयर इंडिया ने 72 सीटर वाले इस छोटे विमान का किराए किराया लगभग 3200 रखा है ताकि आम नागरीक भी हवाई सफर का लुफ्त उठा सके।
बता दे कि देहरादून से लखनऊ के बीच इससे पहले इंडिगो कंपनी ने 170 सीटर विमान से सेवाएं शुरू की थी लेकिन लखनऊ – देहरादून रूट पर पैसेंजर्स की कमी के चलते इस हवाई रूट पर इंडिगो ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थी।