विदेश में नौकरी दिलाने के लिए पहले वह बेरोजगार युवाओं को अखबारों में विज्ञापन देकर लुभाता था। फिर बकायदा उनका इंटरव्यू लेता था औऱ फिर उनका फर्जी वीजा बनाकर उनसे पैसे एंठता था। बेरोजगार लड़के विदेश तो नहीं जा पाए लेकिन ठग करोड़पति जरूर बन गया।
2500 रुपये के इस इनामी आरोपी को आज देहरादून पुलिस द्वारा आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम राकेश सिन्हा उर्फ चौधरी सोहेल अख्तर है। जिसने अपने 3 साथियों समेत कुछ साल पहले हेमकुण्ड स्टार गलोबल नाम की एक फर्जी कंपनी खोली थी।
लगभग 150 लोगों को ये बेवकूफ बना चुके हैं। देहरादून एसएसपी अनुसार हर व्यक्ति से ये 60,000 रुपये लेते थे। कंपनी चलाने वाले तीन आरोपी को तो पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है और अब लगातार फरार चल रहे इस शातिर ठग को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आज ही न्यायलय में पेश किया जा चुका है।