आज देहरादून कप्तान निवेदिता कुकरेती ने पुलिस वालों को डयूटी पर मोबाइल फोन का अनावश्यक यूज न करने के आदेश दिये हैं। कप्तान ने कहा कि पुलिस वाले सिर्फ ऑफिशल मैसेज को ही आदान प्रदान करने के लिए अपने मोबाइल का उपयोग करें। दरअसल, पुलिसवालों द्वारा डयूटी के दौरान कई बार अपने मोबाइल फोन में लगे रहने की शिकायत आती रही हैं। जिसको देखते हुए शायद कप्तान ने ये फैसला लिया है।
हालांकि इस फैसले पर पुलिस वालों से बात करने पर पुलिस वाले सहमत दिखे। अब उम्मीद तो यही है कि पुलिस वाले समय का सद्प्रयोग करते हुए डयूटी के दौरान मोबाइल का निजी प्रयोग नहीं करेंगे।
और अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए।