बिहार के पूर्व गवर्नर रामनाथ कोविंद ने आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। संसद के सेंट्रल हॉल में कोविंद को चीफ जस्टिस खेहर ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारे देश में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का पालन किया जाता रहा है, मैं भी इसका पालन करता रहूंगा।
उनके शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और नीतीश कुमार समेत राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल हुए।
शपथ लेने से पहले कोविंद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे थे।