रानीखेतः रानीखेत के मालरोड में सड़क डामरी करण में हो रहे घटिया स्तर के कार्य को लेकर स्थानीय लोगो में भारी नाराजगी है।
स्थानीयों का कहना है कि रात को 9 बजे ठन्ड के मौसम में कार्य होता रहा। मट्टी गीली होने के बावजूद उस पर डामर किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर आज अधिशाषि अभियन्ता, सहायक अभियन्ता को जानकारी दी गई तो उन्होंने निरीक्षण करने की बात कही है।
बता दें कि कार्य गाजियाबाद की कम्पनी एनपीबी करवा रही है। वहीँ हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुंदन लाल वर्मा ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है और ठेकेदार व कम्पनी को रोड को ठीक कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।