देहरादून का रेलवे स्टेशन 150 उन रेलवे स्टेश्नों में सफाई व्यवस्था में अव्वल रहा है, जिन 150 रलवे स्टेशनो का निरीक्षण रेलवे की पैसेंजर सर्विस कमेटी कर चुकी है।
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची पैसेंजर सर्विस कमेटी ने देहरादून रेलवे स्टेशन को सफाई के मामले में उन रेलवे स्टेशन में सबसे स्वच्छ माना है जिनका निरीक्षण कमेटी कर चुकी है।
इसके अलावा कमेटी ने निरीक्षण के दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन पर विकालांगो के लिए अलग से शौचालय बनने के भी निर्देश दिए है, साथ ही देहरादून, हरिद्धार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को धार्मिक महत्व के चलते वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए भी निर्देश दिए है।
आपको बतादे कि 10 सदसीय पैसेंजर सर्विस कमेटी ने कई रेलवे स्टेशनो का निरीक्षण करने के बाद उत्तराखंड पहुंची है।
कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी भी थे जिनके नेतृत्व में देहरादून और हरिद्धार रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया जा चुका है। कमेटी के निरीक्षण करने के बाद और देहरादून रेलवे स्टेशन को सफाई के मामले में नम्बर एक स्थान दिए जाने से देहरादून रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों का जहां हौसला बढा है, वहीं कहा जा सकता है कि देहादून का रेलवे स्टेशन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर रहा है।