दावा करने के बाद भी केन्द्र ने 210 लाभार्थियों की पर्सनल जानकारियां की सार्वजनिक

Please Share

दावा करने के बाद भी केन्द्र ने 210 लाभार्थियों की पर्सनल जानकारियां की सार्वजनिक 2 Hello Uttarakhand News »

नई दिल्लीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि कि यूआईडीएआई ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने आरटीआई में एक सवाल का जवाब देते हुए यूआईडीएआई ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की 200 से अधिक वेबसाइटों ने कुछ आधार लाभार्थियों के नाम और पते जैसी जानकारियों को सार्वजनिक किया है।

यूआईडीएआई ने मामले का संज्ञान लिया है और इन वेबसाइटों से जानकारियां हटवा दी हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये जो जानकारियां लीक की गई हैं उनसे क्या नुकसान हो सकता है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार काफी समय से आधार कार्ड से तमाम सरकारी योजनाओं को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है, लेकिन केन्द्र ने दावा किया था कि लोगों की निजी जानकारियां सार्वजनिक नहीं की जायेंगीं। लेकिन अब आरटीआई में पूछे गए सवाल पर यूआईडीएआई ने अपना जवाब साफ कर दिया है।

You May Also Like

Leave a Reply