1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत सरकार को बड़ी सफलता मिली है। भारत सरकार द्वारा ब्रिटेन सरकार को भेजे गए एक डॉजियर पर कार्रवाई करते हुए दाऊद इब्राहिम की वहां मौजूद संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने दाऊद की जो संपत्ति जब्त की है। उमसें एक होटल और कई घर शामिल हैं। जिनकी कीमत 42 हजार करोड़ बताई जा रही।
फोर्ब्स मैग्जीन में छपी खबर के अनुसार, कोलंबिया के ड्रग्स तस्कर पाब्लो एस्कोबार के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है। फोर्ब्स के मुताबिक, दाऊद की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर की है।