उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल के लिए डिजाइन किए गए एक हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण के जबाब में दक्षिण कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल अभ्यास शुरू कर दिया है।दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार रात मिसाइल दागने का अभ्यास किया। और उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल को दक्षिण काेरिया ने निशाना बनाते हुए पूर्वी सागर में लाइव फायर किया। दक्षिण कोरिया की थल सेना और वायु सेना की इस संयुक्त ड्रिल में बैलिस्टिक मिसाइलों और एफ.के-15 लड़ाकू विमानों को भी शामिल किया गया था।उत्तर काेरिया अमेरिकी चेतावनियों के बाबजूद भी सैन्य क्षमता के प्रदर्शन लगातार कर रही है तो वही अब दक्षिण कोरिया भी सैन्य प्रदर्शन में जुट गयी है। ट्रंप, अन्य देशाें काे चेतावनी दे चुके हैं कि जो उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करेगा उससे अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को खत्म कर देंगे।वही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को उत्तरी कोरिया के हरकताें काे देखते हुए दूसरी आपात बैठक बुलाई, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि उत्तर काेरिया के कार्यों से पता चलता है कि किम युद्ध के लिए अमेरिका काे उकसा रहे हैं और अब समय आ गया है कि सुरक्षा परिषद कड़े राजनयिक उपाय काे अपनाएं। क्याेंकि दक्षिण काेरिया ने अपनी सारी सिमाओं काे लांघ दिया है, और हमारे धैर्य की परिक्षा ले रहा है।