चुनाव से ठीक पहले जुमे की नवाज की छुट्टी का एलान अब रद्द हो गया है। कांग्रेस की पिछली सरकार ने चुनाव से पहले अल्पसंख्यकोँ को लुभाते हुए सरकारी महकमें में जुमे की नवाज के लिए डेढ़ घंटे की छुट्टी का ऐलान किया था। जिसके बाद बीजेपी सहित कई लोगों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया था । बीजेपी ने तो यहां तक कहा था कि अगर अल्पसंख्यकों को नवाज के लिए डेढ़ घंटे की छुट्टी दि जाएगी तो फिर अगर बहुसंख्यक समाज भी सोमवार को शिव और मंगलवार को हनुमान की पूजा के लिए छुट्टी की मांग करेगा तो सरकार क्या करेगी ?
अब जब बीजेपी सत्ता में है तो ये साफ है कि कांग्रेस सरकार के इस विवादित फैसले को चालू रख बीजेपी अपनी किरकिरी नहीं करवा सकती थी । इसलिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जुमे की छुट्टी को लागू करने से साफ मना कर दिया है।