त्रिवेंद्र की सेना का शानदार आगाज

Please Share
त्रिवेंद्र की सेना का शानदार आगाज 1 Hello Uttarakhand News »

कार्यभार मिलते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी पूरी कैबिनेट टीम एक्शन में आ गई है। सत्र की कार्यवाही पूरी होते ही मंत्रियों ने अपने ऑफिस का रुख किया और काम पर जुट गए। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने पूर्ववती सरकार के फैसलों को बदलते हुए सहकारिता विभागों में नामित किए गए सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फरमान जारी किया तो समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने छात्रवृति घोटालों की जांच के निर्देश अफसरों को दिए हैं। इधर, राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नारी निकेतन का औचक निरीक्षण कर अफसरों को लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए तो वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कंडी मार्ग (गैंडीखाता- लालढांग- चिल्लरखाल- कलालघाटी- कोटद्वार- पाखरौ- कालागढ़- रामनगर) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया है।

जहां एक तरफ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे ताकि इस बार देहरादून इस सूची में स्थान पक्का कर सके तो वहीं दूसरी ओऱ +पर्यटन मंत्रालय का पदभार मिलते ही सतपाल महाराज ने भी राज्य में पर्यटन विकास को लेकर कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महाराज ने बताया कि टिहरी जलविद्युत परियोजना के लिए तैयार झील के नीचे स्थित इस शहर के इतिहास और मौजूदा स्थिति से लोगों को रूबरू कराने का रोमांचक सफर शुरू करने की योजना लाई जाएगी। जिसके लिए लंदन की एक कंपनी की तर्ज पर शुरू किया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply