प्रदेश में 57 सीटों की जीत के बाद केंद्र नेतृत्व में अब बीजेपी सांसदो की सीट पक्की होती दिख रही है। जिसके बाद हरिद्वार सांसद रमेंश पोखरियाल निशंक और नैनिताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलने की अटकलें सियासी गलियारों में खूब गूंज रही हैं। माना जा रहा है कि बजट सत्र के बाद केंद्र में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए पीएम मोदी ने 12 सांसदो का चयन भी कर लिया है। जिसमें गढ़वाल औऱ कुमांऊ के समिकरण को साधते हुए दोनों चेहरों को जगह मिलनी तय है। बीसी खंडूरी जहां अपनी उम्र के चलते पहले ही रेस से बाहर दिख रहे है तो वहीं टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी की चुनाव में कम सक्रियता के चलते उनका दांव कमजोर नजर आ रहा है। दरअसल ये माना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल के विस्तार में 2019 के लोकसभा चुनाव का गणित भी ध्यान में रखा गया है।
मंयक-ध्यानी की रिपोर्ट