मुंबई: मुंबई हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद दुसरे ही दिन मुंबई के भिंडी बाजार में तीन मंजिला इमारत ढह गई हैं। इसमें 30 से 35 लोगाें के फंसेने की आशंका हैं। ये हादसा आज सुबह तकरीबन 8.30 पर भिंडी बाजार में हुआ। इस हादसे में 12 लाेगाें की माैत हाे गई हैं, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंदर फंसे स्थानीय लोग काे निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है, साथ ही मलबा हटाने का काम भी जारी है। बचाव और राहत के लिए 10 दमकल गाड़ियां आैर एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर माैजूद हैं।
इमारत 100 साल पुरानी बताई जा रही है। साथ ही इस ईमारत के गिरने से अगल-बगल के इमारतों में भी दरारे आ गई है।