हाल ही के दिनों में अमेरिका ने उम्मीद जताई थी कि भारत और चीन डोकलाम सीमा विवाद का हल शांति से निकालेंगे। इस उम्मीद के सार्थक परिणाम निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
सीमा विवाद को सुलझाने का दोनों देशों ने नायाब तरीका निकाला है, जिसके तहत सीमा से धीरे-धीरे भारत और चीन की सेना पीछे हटती जाएगी।
ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे से पहले लिया गया है जो भारत के कूटनीति की बेहद अहम जीत है। ज्ञात हो कि ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए मोदी चीन जाने वाले हैं।
मोदी के दौरे से पहले ही दोनों देशों की कवायद विवाद को सुलझाने की थी, जिसका असर दिखाई दे रहा है।
बता दें कि बीते 16 जून से सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन दोनों देशों की सेना सीमा में तैनात है, जिसके चलते भारत और चीन के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था।