डेरे के चप्पे-चप्पे की तलाशी में जुटी पुलिस

Please Share

डेरे के चप्पे-चप्पे की तलाशी में जुटी पुलिस 2 Hello Uttarakhand News »

हरियाणा: डेरा सच्चा सौदा और बाबा राम रहीम से जुड़े हर वो सवालों के जवाब बस हमें मिलने ही वाले हैं। सिरसा में स्तिथ डेरा सच्चा सौदा में हाईकोर्ट के नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में तलाशी अभियान चल रहा है।

तलाशी अभियान को 10 भागों में बांटा गया है। इस अभियान के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों की 10 टीमें बनाई गई हैं। राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, आरएएफ़ के जवान, बम निरोधी दस्ता, दंगा निरोधी बल और दमकल की गाड़ियां समेत जेसीबी भी अंदर गई हैं। इसके अलावा सेना की 4 टुकड़ियों को रिज़र्व रखा गया है। यहाँ तक कि डेरे के चप्पे चप्पे पर पुलिस ड्रोन से जरिये निगरानी रख रही है और पूरे तलाशी अभियान की वीडियोग्राफ़ी की जा रही है।

वहीँ टीम ने बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम से लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण समेत दो रूम सील कर दिए गए हैं। साथ ही टीम को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है।

वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी ले रही है।

You May Also Like

Leave a Reply