डीएम ने लगाया जनता दरबार… सैकड़ो समस्याओं को सुना…

Please Share

रुद्रप्रयाग: जनपद मुख्यालय में आज डीएम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। पुराने सीडीओ आफिस में आज पहला मौका था कि जनता दरबार में 100 से भी अधिक शिकायतें आयी और अधिकारियों ने उनके निराकरण की दिशा में पहल की।

जनता दरबार में जहां विजली, पानी, सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाजकल्याण, संचार, कृषि सिंचाई के मामले प्रमुखता से छाये रहे वहीं बन्दरों के हमलों को लेकर भी काफी शिकायतें आयी।

नगर के अलावा घोलतीर नगरासू, अगस्त्यमुनि और ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के बढ़ते हमलों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग स्थानीय जनता द्वारा की गयी।

जिस पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए तत्काल कार्ययोजना बनाने की बात कही जिससे बंदरों के हमलों को कम किया जा सके। वहीं ग्राम पंचायत थपलगांव में प्रधान द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार पर भी ग्रामीणों ने डीएम से वार्ता की ।

डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया और मामले की पूरी जांच के बाद कार्यवाहीं का आश्वासन दिया है।

You May Also Like

Leave a Reply